देश की खबरें | फिल्मकार लापता; परिवार ने विमान दुर्घटना में मारे जाने की जताई आशंका, डीएनए नमूने सौंपे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक फिल्मकार के बृहस्पतिवार को लापता होने और उनके मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर पाए जाने के बाद उनके परिवार ने भी डीएनए नमूने सौंपे हैं।

अहमदाबाद, 15 जून एक फिल्मकार के बृहस्पतिवार को लापता होने और उनके मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर पाए जाने के बाद उनके परिवार ने भी डीएनए नमूने सौंपे हैं।

लंदन जा रहे विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान मेघाणीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

कई संगीत एल्बम का निर्देशन कर चुके नरोदा निवासी महेश कलावड़िया की पत्नी हेतल ने बताया कि उस दोपहर वह लॉ गार्डन क्षेत्र में किसी से मिलने गए थे। उन्हें महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता था।

हेतल ने कहा, ‘‘मेरे पति ने मुझे दोपहर 1.14 बजे फोन करके बताया कि उनकी मुलाकात खत्म हो गई है और वह घर आ रहे हैं। हालांकि, जब वह वापस नहीं आए, तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वह दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर थे।’’

हेतल ने कहा, ‘‘उनका फोन करीब 1:40 बजे बंद हो गया (विमान के उड़ान भरने के एक मिनट बाद)। उनका स्कूटर और मोबाइल फोन गायब है। यह सब असामान्य है क्योंकि वह घर आने के लिए कभी भी उस रास्ते (अंतिम स्थान के अनुसार) का इस्तेमाल नहीं करते थे। हमने यह विश्लेषण के लिए डीएनए नमूने जमा किए हैं कि क्या वह दुर्घटना के कारण जमीन पर मारे गए लोगों में से एक थे।’’

चूंकि अधिकतर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण करा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 47 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है और अब तक 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\