जरुरी जानकारी | महाराष्ट्र के उर्वरक डीलरों ने 10 जुलाई से तीन दिन के बंद का आह्वान किया

औरंगाबाद, आठ जुलाई महाराष्ट्र में उर्वरकों और कीटनाशकों के डीलरों ने 10 जुलाई से तीन दिनों के बंद का आह्वान किया है। यह बंद कुछ डीलरों पर उर्वरक की गुणवत्ता को लेकर मामला दर्ज किए जाने के विरोध तथा कुछ अन्य मांगों को लेकर किया जा रहा है।

महाराष्ट्र उर्वरक कीटनाशक और बीज डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ काले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के कृषि विभाग ने कुछ मामलों में बीज का अंकुरण नहीं होने के लिये डीलरों को अनुचित रूप से जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

उन्होंने कहा, "कृषि विभाग ने बीज निर्माण कंपनियों के खिलाफ और डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। डीलर केवल उन्हीं बीजों को बेचते हैं, जो सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रमाणित होते हैं।’’

काले ने दावा किया कि एसोसिएशन के राज्य में 52 हजार सदस्य हैं।

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य मंत्रियों के समक्ष मुद्दों को उठाया गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, "हमारी अन्य मांगों में लाइसेंस के नवीनीकरण और स्टॉक रजिस्टरों के कम्प्यूटरीकरण शामिल हैं। हमने 10 से 12 जुलाई तक बंद का फैसला किया है। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा ले सकते हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)