लोडर ट्रक की टक्कर लगने से पिता-पुत्र की मौत, महिला स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल

महिला स्वास्थ्यकर्मी लॉकडाउन की वजह से पिछले 20 मार्च से प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में फंसी थी और अस्पताल में ड्यूटी जॉइन करने के लिए उसे अंतिम नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उसका पति बेटे के साथ उसे बुलंदशहर के तैनाती स्थल छोड़ने जा रहा था।

जमात

बांदा (उप्र), 20 अप्रैल फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में लोडर ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक शख्स और उसके बेटे की मौत हो गयी है तथा एक महिला स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला स्वास्थ्यकर्मी लॉकडाउन की वजह से पिछले 20 मार्च से प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में फंसी थी और अस्पताल में ड्यूटी जॉइन करने के लिए उसे अंतिम नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उसका पति बेटे के साथ उसे बुलंदशहर के तैनाती स्थल छोड़ने जा रहा था।

औंग थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़ कीचकपुर गांव के पास हटिया चौराहे पर रविवार को एक लोडर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार अखिलेश सिंह (34), उसकी पत्नी सुषमा (30) और बेटा आदित्य (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटे आदित्य को मृत घोषित कर दिया और इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में अखिलेश की भी मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सुषमा का इलाज अभी फतेहपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

नागर ने बताया, "सुषमा बुलंदशहर जिले की ऊंचगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में महिला स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) के पद पर तैनात है। लॉकडाउन की वजह से वह अपने गांव में फंस गई थी और बेटे के साथ उसका पति अखिलेश उसे तैनाती स्थल मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था।" एएनएम के हवाले से एसएचओ ने बताया कि ससुर की तबियत खराब होने पर वह 20 मार्च को अपने गांव गयी थी और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गई थी। अस्पताल के अधीक्षक ने व्हाट्सऐप पर उसे ड्यूटी पर आने के लिए अंतिम नोटिस और यात्रा पास भेजा था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक लोडर ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक को घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर रहसूपुर गांव के पास खेतों से बरामद कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सं जफर शोभना नेहा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\