देश की खबरें | मासूम बेटे की हत्या के बाद पिता ने जहर खाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने पांच साल के मासूम बेटे की कथित रूप से बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

जियो

फतेहपुर (उप्र), 17 जून जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने पांच साल के मासूम बेटे की कथित रूप से बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: चीन के प्रति भारत में गुस्सा, वाराणसी-अहमदाबाद और पटना में विरोध प्रदर्शन सहित चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला लोगों ने जलाया.

जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सन्तोष शर्मा ने बुधवार को बताया, ‘‘सोमवार की रात घनश्यामपुर गांव में रामबहादुर पटेल (32) शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी राधा के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसका पांच साल का बेटा आयुष अपनी मां को बचाने के लिए उससे लिपट गया।’’

उन्होंने बताया,‘‘रामबहादुर अपने बेटे को घसीटकर एक कमरे में ले गया और वहां उसकी बेल्ट से पिटाई की, जिससे गले और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।’’

यह भी पढ़े | 15-16 जून की रात को भारतीय जवानों के साथ हुई हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में चीनी सैनिक हताहत हुए : 17 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शर्मा ने बताया,‘‘ मासूम बेटे की मौत के बाद रामबहादुर ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसके पिता सर्वेश पटेल की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रामबहादुर को सक्षम न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\