Farm Bills 2020: यूपी में भी बिल के खिलाफ हुए किसान, अलीगढ़ में हुआ प्रदर्शन

संसद द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में विरोध मार्च निकाला. टप्पल में एक चौराहे पर भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करने से रोक दिया.

किसानो का प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

अलीगढ़, 24 सितंबर: संसद द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में विरोध मार्च निकाला. टप्पल में एक चौराहे पर भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के बैनर तले मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करने से रोक दिया.

एसडीएम अंजनी कुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्राप्त किया. कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बीकेयू (भानु समूह) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वे अपना शांतिपूर्ण मार्च जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: MP Bye-Polls 2020: मध्यप्रदेश में उप-चुनावों को लेकर सियासत तेज, किसानों को लेकर छिड़ा संग्राम

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार विधेयक वापस लेने और अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सहमत नहीं हुई, तो किसान राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

Share Now

\