जरुरी जानकारी | फडणवीस ने कहा, एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर फिसला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।
नागपुर, 23 दिसंबर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।
फडणवीस ने बुधवार यहां संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना को नानर रिफाइनरी परियोजना पर अपना रुख बदलते हुए इसे और अन्य बड़ी परियोजनाओं को समर्थन देना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान महाराष्ट्र ने भारी निवेश हासिल किया। मुझे इस बात की खुशी है। लेकिन इनमें से कई के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) हमारी सरकार के कार्यकाल में हुए थे और जमीन तक आवंटित कर दी गई थी।’’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना सरकार ने इन्हीं परियोजनाओं के लिए लिए नए सिरे से एमओयू किया। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में निवेश का स्वागत करते हैं।
फडणवीस ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने राज्य के लिए एफडीआई के जो हालिया आंकड़े जारी किए हैं वह चिंता पैदा करते हैं। महाराष्ट्र एफडीआई पाने के मामले में तीसरे स्थान पर फिसल गया है।’’
उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो महाराष्ट्र लगातार चार साल तक एफडीआई के मामले में पहले स्थान पर था। इसमें से दो साल राज्य ने देश में आए कुल विदेशी निवेश का 44 प्रतिशत हासिल किया था।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र अब गुजरात और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद चीन से काफी निवेश निकल रहा है। भारत इस निवेश को आकर्षित कर रहा है। यह निवेश महाराष्ट्र में आना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)