देश की खबरें | फडणवीस ने शिवसेना को ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ बताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना पर ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सवाल किया कि कुछ लोग हनुमान चालीसा के पाठ पर क्यों गुस्सा करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक खास समुदाय के तुष्टिकरण के खिलाफ है।
मुंबई, 10 अप्रैल शिवसेना पर ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सवाल किया कि कुछ लोग हनुमान चालीसा के पाठ पर क्यों गुस्सा करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक खास समुदाय के तुष्टिकरण के खिलाफ है।
फडणवीस के इस बयान से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक रैली के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग करते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर ज्यादा जोर से हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
इससे पहले दिन में, मुंबई पुलिस ने दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में मनसे के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। फडणवीस ने दावा किया कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है।
फडणवीस ने कोल्हापुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोई कितना भी भगवा से नफरत करे, यह भाजपा की सांस है और पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की भगवा विरासत को आगे बढ़ाएगी।’’ फडणवीस ने 12 अप्रैल को होने वाले कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सत्यजीत कदम के समर्थन में प्रचार किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हनुमान चालीसा के पाठ पर कुछ लोग गुस्सा क्यों होते हैं?’’ फडणवीस ने कहा कि भाजपा एक विशेष समुदाय के तुष्टीकरण के खिलाफ है और वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने उर्दू में एक कैलेंडर छपवाया है, जिसमें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को जनाब बालासाहेब ठाकरे के रूप में संबोधित किया गया। शिवसेना छद्म धर्मनिरपेक्ष हो गई है। हालांकि, हम किसी धर्म या उनकी मान्यताओं के खिलाफ नहीं हैं।’’
फडणवीस ने आठ अप्रैल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहता हूं कि पत्रकार क्यों मौजूद थे, जबकि पुलिस नहीं थी। पुलिस विभाग की नाकामियों को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाए जा रहे हैं।’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘हर पार्टी में नासमझ लोग होते हैं जो कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं। अगर करना ही है तो भाजपा सामने से हमला करेगी, इस तरह से नहीं। चूंकि मीडिया को हमले के बारे में पता था और पुलिस को नहीं, इसलिए कुछ सत्ताधारी दल भाजपा पर आरोप लगाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
फडणवीस ने एमवीए पर उत्तरी महाराष्ट्र में लोगों को ‘‘आतंकित’’ करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल जैसा हो गया है, एक ऐसा राज्य जहां बीरभूम समेत अन्य जगहों पर हाल में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘महाराष्ट्र केसरी’ टूर्नामेंट जीतने के लिए पहलवान और कोल्हापुर निवासी पृथ्वीराज पाटिल की सराहना की और कहा कि उनकी पार्टी पाटिल को आगे के प्रशिक्षण के लिए पांच लाख रुपये प्रदान करेगी। कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)