विदेश की खबरें | विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों को रेखांकित किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को भारतीय विदेश नीति के मुख्य तत्वों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित किया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अबू धाबी, एक सितंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को भारतीय विदेश नीति के मुख्य तत्वों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित किया।

उन्होंने राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियां तथा अवसरों पर चर्चा की।

यहां अनवर गरगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में जयशंकर ने विश्व की स्थिति और टकराव के बजाय सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा की।

खाड़ी देश की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यूएई पहुंचे जयशंकर ने कहा, ‘‘समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियों तथा अवसरों पर आज अनवर गारगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में बातचीत कर अच्छा लगा।’’

यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि बातचीत के दौरान, उन्होंने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों और भारत-यूएई संबंधों को रेखांकित किया।

यूएई की यात्रा पर जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\