विदेश की खबरें | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट; एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पेशावर, 14 दिसंबर अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान के मीरनशाह कस्बे में दत्ता खेल रोड पर हुआ।
मीरनशाह जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वली जमान ने दैनिक समाचार पत्र 'डॉन' को बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
खबर के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि चार घायलों और एक शव को अस्पताल ले जाया गया। वली जमान ने कहा कि घायलों की चिकित्सा की जा रही है।
अब तक, किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान का यह दूरस्थ सीमा क्षेत्र तालिबान के वर्चस्व वाला क्षेत्र रहा है।
तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज होने के साथ ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में आतंकवाद की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)