देश की खबरें | इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, देश की होगी तरक्की : योगी आदित्यनाथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इथनॉल के उत्पादन से किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और इससे देश की भी तरक्की होगी।
गोरखपुर (उप्र), छह अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इथनॉल के उत्पादन से किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और इससे देश की भी तरक्की होगी।
सहजनवां में ‘केयान डिस्टिलरी प्लांट’ का रविवार शाम को उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं और गीडा के अंतर्गत नए उद्योग की शुरुआत के लिए भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि 30 एकड़ में फैला यह प्लांट अनाज से इथनॉल बनाएगा, जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह प्लांट शराब बनाने की फैक्टरी नहीं, बल्कि इथनॉल उत्पादन इकाई है। इससे पेट्रोल और डीजल की जगह इथनॉल इस्तेमाल को बल मिलेगा, जिससे गाड़ियां और हवाई जहाज भी चल सकेंगे।”
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने बताया, “भारत हर साल सात-आठ लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल खरीदता है। अगर किसानों के अनाज से इथनॉल बनेगा, तो विदेशी मुद्रा बचेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इससे देश मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर इथनॉल बनेगा, जिसका उत्पादन बाद में बढ़कर पांच लाख लीटर तक पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट में ‘रेक्टिफाइड स्पिरिट’ भी तैयार किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आधुनिक दवाइयों में होगा।
योगी ने कहा, “पिछले आठ साल में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। पहले सड़ा हुआ अनाज और गन्ना बेकार जाता था, लेकिन अब इससे इथनॉल बन रहा है। उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथनॉल बन रहा है, जिसे पेट्रोल-डीजल के साथ मिलाया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि वे टूटा चावल, खराब गेहूं, पराली और गन्ना इस प्लांट में लाएं जहां इसे खरीदा जाएगा तथा इससे किसानों को अनाज का दाम तो मिलेगा ही, साथ में पराली और बेकार सामान से भी कमाई होगी।
बयान के मुताबिक, 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट से दो हजार लोगों को सीधे और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में ‘केयान डिस्टिलरी’ के नाम से इथनॉल प्लांट स्थापित करने वाले उद्यमी विनय कुमार सिंह, उनके परिवार के सदस्य और कंपनी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)