ENG Beat PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वालीफाई
बेयरस्टो और डेविड मलान (39 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर इंग्लैंड को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. अफरीदी और रऊफ ने पहले तीन ओवर में बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन इसके बाद गेंद ने लगातार सीमा रेखा के दर्शन किए जिससे इंग्लैंड पहले पावरप्ले में 72 रन बनाने में सफल रहा.
कोलकाता: सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके गत चैंपियन इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में शनिवार को यहां पाकिस्तान को 93 रन से शिकस्त देकर अपने निराशाजनक अभियान का जीत से अंत करने के साथ ही 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह सुरक्षित की. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई.
इंग्लैंड ने इस तरह से नौ मैच में छह अंक लेकर अपने अभियान का अंत किया. वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहा. विश्व कप में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा लेकिन उसने मेजबान होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्वत: ही क्वालीफाई कर लिया था. ICC World Cup 2023 Points Table Updated: पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में सातवें पायदान पहुंची इंग्लैंड, टॉप पर बरकरार टीम इंडिया, यहां देखें सभी टीमों की स्तिथि
इस मैच के बाद यह भी तय हो गया कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. उसकी तरफ से आगा सलमान ने 45 गेंद पर 51 रन बनाए. डेविड विली इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा गस एटकिंसन, मोईन अली और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था लेकिन इस मुकाम तक वह 30 रन ही बना पाया और इस बीच उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (00) और फखर जमां (01) के विकेट भी गंवा दिए थे. इन दोनों को डेविड विली ने आउट किया.
कप्तान बाबर आजम (45 गेंदों पर 38 रन) फिर से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने एटकिंसन की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करके मिड विकेट पर कैच दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इसके बाद सतर्कता बरती जिस कारण वह 22 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा. इस दौरान एटकिंसन के अलावा दोनों स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद ने कसी हुई गेंदबाजी की.
पाकिस्तान के बल्लेबाज तेजी दिखाने का प्रयास करते कि मोईन ने मोहम्मद रिजवान (52 गेंद पर 36 रन) और राशिद ने सौद शकील (37 गेंद पर 29 रन) को बोल्ड करके उन्हें फिर से बैकफुट पर भेज दिया. इसके बाद सलमान और अफरीदी (25) के प्रयासों से पाकिस्तान ने 188 रन की संख्या पार करके अपना पांचवा स्थान सुनिश्चित किया.
विली ने सलमान को आउट करके वनडे क्रिकेट में अपना 100वां विकेट हासिल किया. रऊफ (35) और मोहम्मद वसीम (नाबाद 16) ने आखिरी विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके हार का अंतर कम किया. इससे पहले इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 240 रन था. उसने अंतिम 10 ओवर में 97 रन बनाए लेकिन इस बीच सात विकेट भी गंवाए.
रऊफ ने रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड करके उन्हें शतक नहीं बनाने दिया. रऊफ हालांकि किसी एक टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन देने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बने. स्टोक्स ने पुल और रिवर्स स्वीप का अच्छा नमूना पेश किया तथा अपनी पारी में दो छक्के और 11 चौके लगाए. उन्होंने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
बेयरस्टो और डेविड मलान (39 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर इंग्लैंड को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. अफरीदी और रऊफ ने पहले तीन ओवर में बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन इसके बाद गेंद ने लगातार सीमा रेखा के दर्शन किए जिससे इंग्लैंड पहले पावरप्ले में 72 रन बनाने में सफल रहा.
मलान के आउट होने से यह साझेदारी टूटी. स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गोता लगाकर उनका कैच लपका. बेयरस्टो अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. उन्होंने रऊफ को अपना विकेट इनाम में दिया.
पाकिस्तान का क्षेत्रक्षण अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कुछ कैच टपकाए जिनमें स्टोक्स का कैच भी शामिल है. जब वह 10 रन पर खेल रहे थे तब अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था. अफरीदी ने इससे पहले मलान को भी जीवनदान दिया था. तब इस बल्लेबाज ने खाता भी नहीं खोला था. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फिर से लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 27 रन बनाए जबकि हैरी ब्रुक ने 30 रन का योगदान दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)