खेल की खबरें | इंग्लैंड के सहायक कोच थोर्प ने चेन्नई टेस्ट की पिच को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने रविवार को यहां मेहमान टीम के पहली पारी में 134 रन पर सिमटने के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट की यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

चेन्नई, 14 फरवरी इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने रविवार को यहां मेहमान टीम के पहली पारी में 134 रन पर सिमटने के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट की यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

पूर्व महान खिलाड़ी शेन वार्न और माइकल वॉन ने पिच के स्तर पर बहस में एक दूसरे की बात को काटा लेकिन थोर्प से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण पिच है। जहां तक पिच पर टिप्पणी करने की बात है तो मुझे लगता है कि मुझसे ऊपर ही कोई इस बारे में कुछ कहेगा। ’’

थोर्प ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘दूसरे दिन इस पिच पर खेलना हमारे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण था। उनका स्पिन आक्रमण बहुत ही बेहतरीन है और साथ ही ये उनके घरेलू हालात हैं। और टॉस जीतना भी उनके लिये बहुत अच्छा रहा। ’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक की पिच की आलोचना की थी लेकिन रविवार को वार्न ने उन्हें इस बात के लिये लताड़ा।

मैच में अभी तक तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना हो रही है और रविवार को रोहित शर्मा के आउट होने का मुद्दा भी रहा जिसमें मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट किया था और रिव्यू के बाद उन्हें नाट आउट दिया गया।

हालांकि थोर्प ने इस पर सीधा जवाब दिया और कहा, ‘‘हमें फैसले को स्वीकार करना होगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\