श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी और तलाश अभियान जारी

श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

भारतीय सेना (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर, 25 जुलाई: श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और इस संबंध में और ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर की फायरिंग, पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि कुलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत का परिचय देते हुए सुरक्षाबलों पर हमला किया. इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद हो गए. वहीं इस घटना के बाद जैसे ही जवान पलटवार करते आतंकी अंधेरे का फायदा लेकर भाग निकले.

Share Now

\