देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

राजौरी/जम्मू, दो अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के वनक्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान सोमवार देर शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सोमवार तड़के कालाकोटे इलाके में ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की घेराबंदी की।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान देर शाम उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी भेजे गए हैं।

इससे पहले दिन में, घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों मौजूदगी का पता लगाने के लिए गोलीबारी की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)