देश की खबरें | एम्ब्रेयर मामला : अदालत ने सीबीआई से पूछा जांच पूरी करने के लिए और कितना समय लगेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी की एक विशेष अदालत ने सीबीआई निदेशक को एम्ब्रेयर विमान सौदा भ्रष्टाचार मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

नयी दिल्ली, 27 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी की एक विशेष अदालत ने सीबीआई निदेशक को एम्ब्रेयर विमान सौदा भ्रष्टाचार मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि मामले की जांच सात साल बाद भी पूरी नहीं हुई है और ‘‘आधे-अधूरे मामले’’ के साथ मुकदमे को आगे बढ़ाने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

एजेंसी ने पिछले साल एक जून को हथियार कारोबारी अरविंद खन्ना, वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, जहां ब्राजीलियाई कंपनी एम्ब्रेयर का तीन विमानों का सौदा डीआरडीओ के साथ कराने के लिए कथित तौर पर करीब 57 लाख अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई थी।

अदालत ने पिछले साल आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर संज्ञान लिया था, लेकिन मुकदमा आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि सीबीआई ने अदालत को यह नहीं बताया कि जांच पूरी करने के लिए और कितना समय चाहिए।

यह रेखांकित करते हुए कि मामला दर्ज होने के सात साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है, विशेष न्यायाधीश गौरव राव ने कहा, ‘‘आईओ (जांच अधिकारी) द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की जाए, जिसे निदेशक सीबीआई द्वारा विधिवत अग्रेषित किया जाए कि उन्हें जांच पूरी करने में और कितना समय लगेगा।’’

सुनवाई के दौरान खेतान के वकील रामादित्य तिवारी ने जांच को लेकर सवाल उठाते हुए दलील दी कि प्रमुख जांच एजेंसी होने के नाते सीबीआई को एक समयसीमा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्यथा अदालत का कीमती समय और संसाधन बर्बाद होते हैं।

तिवारी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला दिया जिसमें उसने कहा था कि यदि जांच पूरी नहीं हुई है, तो आरोप पर बहस जल्दबाजी में नहीं सुनी जानी चाहिए, और निचली अदालत को जांच की स्थिति के बारे में जांच एजेंसी से सवाल पूछना चाहिए।

विशेष न्यायाधीश ने कहा, ‘‘सीबीआई और जांच अधिकारी का कहना है कि वे उस सटीक समय को निर्दिष्ट नहीं कर सकते हैं जिसमें जांच समाप्त हो जाएगी, हालांकि, यह कहा गया है कि जांच को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\