देश की खबरें | एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामला: एनआईए ने अदालत में अतिरिक्त साक्ष्य सौंपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में यहां एक अदालत में अतिरिक्त साक्ष्य सौंपा।
मुंबई, 29 मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में यहां एक अदालत में अतिरिक्त साक्ष्य सौंपा।
एनआईए ने अतिरिक्त साक्ष्य जमा करने के लिए विशेष सरकारी वकील प्रकाश शेट्टी के जरिये विशेष न्यायाधीश डी. ई. कोथालीकर के पास एक अर्जी दायर की।
अदालत ने अर्जी स्वीकार कर ली और अदालत के संबद्ध कर्मचारी को दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इसबीच, सात आरोपियों के वकीलों ने पेशी वारंट जारी किये जाने के बावजूद अदालत के समक्ष आरोपियों को पेश नहीं करने संबंधी जेल अधीक्षक के व्यवहार को अदालत के संज्ञान में लाया।
इस पर न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से सुनवाई की अगली तारीख 13 अप्रैल को अपनी दलील दाखिल करने को कहा।
मामले में सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा और वरवर राव सहित करीब 16 नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)