देश की खबरें | बंगाल में चुनावी कार्यक्रम वैसा ही रहना चाहिए : वाम-मोर्चा ने कोविड पर सर्वदलीय बैठक में कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. माकपा के राज्यसभा सदस्य विकास भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में वाम मोर्चा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम को बरकरार रखा जाना चाहिए।
कोलकाता, 16 अप्रैल माकपा के राज्यसभा सदस्य विकास भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में वाम मोर्चा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम को बरकरार रखा जाना चाहिए।
राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने हैं जिसमें से चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। बाकी के चार चरणों के लिए मतदान 17 से 29 अप्रैल के बीच होना है।
भट्टाचार्य ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘‘हमारा बिन्दु (दृष्टिकोण) है कि चुनावी कार्यक्रम बरकरार रहना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया चल रही है। इस समय कार्यक्रम में परिवर्तन करने का कोई प्रश्न नहीं है।’’
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि वह बाकी बची सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाने पर विचार करे।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। अदालत ने आफताब और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव के बचे हुए चरणों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में सहमति बनी कि बचे हुए चरणों के चुनाव प्रचार, जन सभाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि चुनावी तिथियों को मिलाकर एक ही तारीख पर चुनाव करवाने का विषय एजेंडा में नहीं था।
माकपा नेता ने कहा, ‘‘कोई इस मुद्दे को उठाना चाहता था किंतु उस पर विस्तार से चर्चा नहीं हुई।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)