वाराणसी (उप्र), छह अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं कहा जा सकता।
पार्टी के सदस्यता अभियान में भाग लेने यहां पहुंचे नकवी ने कहा, ''भाजपा ने लगातार तीन लोकसभा और कई विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे लिए हर चुनाव का नतीजा कुछ सीख देने वाला होता है जिसके साथ हम सफलता पाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं।''
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के 'एग्जिट पोल' के बारे में पूछे जाने पर किसी राज्य का नाम लिए बिना कहा, ‘‘एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं कहा जा सकता।’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद, एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के नतीजों में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है तथा 10 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता से विदाई हो सकती है।
दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है, हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना भी जताई गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में हर दो-तीन महीने पर कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं, इसलिए 'एक देश, एक चुनाव' एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जो लोकतंत्र को सशक्त करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)