देश की खबरें | इलावेनिल वलारिवान ने महिला 10 मीटर एयर राइफल खिताब जीता

नयी दिल्ली, दो दिसंबर ओलंपियन निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने शनिवार को यहां 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल खिताब अपने नाम किया।

गुजरात की निशानेबाज इलावेनिल ने 253.4 अंक बनाये जबकि हरियाणा की रमिता जिंदल आठ महिला निशानेबाजों के फाइनल में 252.5 अंक से दूसरे स्थान पर रहीं।

रमिता की साथी नैन्सी व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहीं और उन्होंने हेजल और श्रुति के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

रमिता ने 254.9 अंक से जूनियर एयर राइफल स्वर्ण पदक भी जीता। मध्यप्रदेश की गौतम भनोट ने युवा स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।

हरियाणा ने 15 स्वर्ण से कुल 26 पदक हासिल कर चैम्पियनशिप जीती। पंजाब दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहा।

हाल में शानदार फॉर्म में चल रही इलावेनिल क्वालीफायर में 632.9 अंक से दूसरे स्थान पर रहीं। महाराष्ट्र की ईशा अनिल टकसाले 633.3 अंक से शीर्ष पर रहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)