धार (मप्र), चार जून मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार सुबह एक ट्रक और एक निजी बस में टक्कर होने से आठ यात्री घायल हो गये।
जिले के बदनावर थाने के प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर लेबड़-नयागांव मार्ग पर मुल्तान गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि स्लीपर कोच वाली बस जोधपुर (राजस्थान) से हैदराबाद (तेलंगाना) जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने वाहन को एक तरफ से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
अधिकारी ने कहा कि आठ लोग घायल हो गए और बदनावर के एक सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)