कोहिमा, 26 जुलाई कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नगालैंड के वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर में रविवार से आठ दिवसीय लॉकडाउन शुरू हो गया है। जिला कार्य बल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1,339 मामले हैं, जिनमें से सर्वाधिक 527 मामले दीमापुर जिले में हैं। इसके बाद कोहिमा में 334 मामले हैं।
कोहिमा जिला प्रशासन ने राज्य की राजधानी में 25 जुलाई से सात दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
दीमापुर में आज लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली रहीं और दुकानें बंद रहीं।
चिकित्सा आपात स्थिति में लोगों की जरुरतों को पूरा करने के लिए कुछ इलाकों में कुछ दवा दुकान और अस्पताल खुले रहे।
लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखे गये सरकारी कार्यालय, बैंक और मेडिकल क्लीनिक आज रविवार होने के कारण बंद रहे।
जिले में कुल दो अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
राज्य की राजधानी में, पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही नहीं दिखी, जबकि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।
कोहिमा में पूर्ण लॉकडाउन 31 जुलाई को समाप्त होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY