देश की खबरें | शहडोल के सरकारी अस्पताल में तीन दिन में आठ बच्चों की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इन बच्चों को शहडोल जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और पीडियाट्रिक इंटेसिंव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
इन बच्चों को शहडोल जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और पीडियाट्रिक इंटेसिंव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश पांडे ने मंगलवार को बताया कि दो तथा तीन साल की आयु के दो और बच्चों की सोमवार रात को मौत हो गई। इन बच्चों को अनूपपुर जिले से इलाज के लिए वहां लाया गया था।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक खत्म, नही निकला कोई हल; 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत.
इन दो बच्चों की मौत के साथ ही चार माह की उम्र के आठ बच्चों की 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मौत हो चुकी है। इन बच्चों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआईसीयू में भर्ती कराया गया था।
पांडे ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआईसीयू में 33 बच्चे भर्ती हैं।
यह भी पढ़े | TRS MLA Nomula Narasimha Passed Away: तेलंगाना टीआरएस विधायक नोमुला नरसिम्हा का निधन.
इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को दो बच्चों की मौत के बाद इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। चौहान ने अधिकारियों से यह पता करने के लिये कहा है कि क्या इन बच्चों की मौत चिकित्सा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है।
चौहान ने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो बच्चों के उपचार के लिये चिकित्सा विशेषज्ञों को जबलपुर से शहडोल भेजा जाये।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को बच्चों की मौत के मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)