देश की खबरें | पाकिस्तान से घुसपैठ पूरी तरह रोकने, ड्रोन के खतरें से प्रभावी तरीके से निपटने का प्रयास : बीएसएफ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि आतंकी घुसपैठ को नामुमकिन बनाने और सीमापार से हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में ड्रोन के उपयोग से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए बल प्रयास कर रहा है।
उधमपुर/जम्मू, 15 अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि आतंकी घुसपैठ को नामुमकिन बनाने और सीमापार से हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में ड्रोन के उपयोग से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए बल प्रयास कर रहा है।
सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिमी कमान) पी. वी. रामा शास्त्री ने कहा कि बल पूरी तरह सतर्क है और सीमा पर उत्पन्न हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है व इस साल घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल किया है।
शास्त्री 43 रंगरूटों की पासिंग आउट परेड और उधमपुर के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में उनकी तैनाती के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सर्दियों में घुसपैठ के खतरे से जुड़े एक सवाल पर अधिकारी ने कहा कि भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ नामुमकिन बनाने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘‘सभी सर्विलांस उपकरणों की समीक्षा कर उनका आधुनिकीकरण किया गया है। एक महीने के भीतर और उपकरणों की तैनाती की जाएगी। रात को निगरानी की रणनीति भी तैयार है। (सर्दियों में) घुसपैठ नामुमकिन होगी।’’
उन्होंने कहा कि इस साल घुसपैठ के तमाम प्रयास हुए, लेकिन सभी को विफल कर दिया गया है।
शास्त्री ने कहा, ‘‘सतर्क जवानों ने (कई) घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि कई अन्य भाग खड़े हुए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘बीएसएफ घुसपैठ के खतरे से निपटने और घुसपैठ ना हो, यह सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्षम है।’’
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की मदद से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी का बार-बार प्रयास किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह चुनौती हुआ करती थी और बीएसएफ ने इस खतरे से निपटने के लिए तमाम कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ सीमाओं पर उत्पन्न सभी चुनौतियों से निपटने में सफल रहा है। ड्रोन नयी समस्या है और इस खतरे से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की गई है जो यूएवी को पहचानने और उसे जाम करने में सक्षम है।
शास्त्री ने कहा कि ड्रोन अपने काम को अंजाम नहीं दे सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक तरीकों का भी उपयोग किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)