जरुरी जानकारी | एडवर्ब का 2029-30 तक एक अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 16 जुलाई रोबोट बनाने वाली कंपनी एडवर्ब ने वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने राजस्व को एक अरब डॉलर (लगभग 8,500 करोड़ रुपये) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एडवर्ब के सह-संस्थापक बीर सिंह ने कहा कि कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष में सात करोड़ डॉलर रहा था, जबकि चालू वित्त वर्ष (2025-26) में कंपनी का लक्ष्य 12 से 15 करोड़ डॉलर का राजस्व जुटाने का है।

उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में यानी 2029-30 में एक अरब डॉलर का राजस्व जुटाने का है।

साल 2016 में स्थापित एडवर्ब भंडारण, रक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोबोटिक सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों में अपना कारोबार करती है।

अमेरिका से कारोबार पर सिंह ने कहा कि अभी हम दोनों देशों के बीच होने वाले समझौते को लेकर आशान्वित हैं। चार से पांच महीने में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, जिसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की बहुलांश हिस्सेदारी वाली एडवर्ब में फिलहाल सालाना 20 से 25 हजार रोबोट का विनिर्माण किया जाता है। कंपनी में इस समय लगभग एक हजार लोग काम करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)