देश की खबरें | राहुल से ईडी की पूछताछ: पुलिस ने 800 कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार से अब तक पार्टी के करीब 800 वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 15 जून दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार से अब तक पार्टी के करीब 800 वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यहां ईडी दफ्तर और पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार को भी हिरासत में लिया गया।

गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था जोन द्वितीय) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के पास इजाजत नहीं थी।

हुड्डा ने कहा, “हमने सोमवार से लगभग 800 कांग्रेस समर्थकों और नेताओं को हिरासत में लिया है। उनके पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी और हमने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।”

उन्होंने कहा, "इसके बावजूद उन्होंने प्रदर्शन किया। हमने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।"

पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस के 459 कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया था। वहीं मंगलवार को 217 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के एक बयान में कहा गया था कि इस साल 24 मई से क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है, जिसके तहत इलाके में जन सभा करने, जुलूस निकालने और प्रदर्शन पर रोक है।

गांधी के आज बुधवार को भी ईडी के समक्ष पेश होने के मद्देनजर पुलिस ने कई सड़कों को बंद किया हुआ है और कई पर यातायात का मार्ग बदला गया है जिसके बाद मध्य दिल्ली में गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले में करीब 400 यातायातकर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “ नई दिल्ली जिले में कहीं से भी जाम के बारे में कोई कॉल नहीं आई। यातायात का प्रबंध सुचारू रूप से किया जा रहा है। जो सड़कें बंद की गई हैं, वहां पर मार्ग बदला गया है।”

51 वर्षीय राहुल गांधी ‘ज़ेड प्लस’ सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\