देश की खबरें | ईडी ने अवंथा समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 500 करोड़ रुपये के धनशोधन के मामले में अवंथा समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 500 करोड़ रुपये के धनशोधन के मामले में अवंथा समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।
विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल के समक्ष अंतिम रिपोर्ट रखी गई जिन्होंने मामले पर विचार के लिए चार अक्टूबर की तारीख निर्धारित कर दी।
ईडी ने थापर को अगस्त में गिरफ्तार किया था जो न्यायिक हिरासत में है।
इस बीच, अदालत ने अधिवक्ता विजय अग्रवाल और करंजवाला एंड कंपनी द्वारा दायर जमानत आवेदन पर आगे की दलीलों पर सुनवाई सात अक्टूबर तक के लिए टाल दी।
जमानत आवेदन में कहा गया है कि आरोपी से हिरासत में अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है तथा उसे और हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
एजेंसी ने 60 वर्षीय थापर को उससे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के बाद तीन अगस्त को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी थापर की कंपनी अवंथा रीयल्टी, येस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और उसकी पत्नी बीना के बीच कथित लेनदेन की जांच कर रही है।
केंद्रीय अनवेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज किए गए मामले का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)