जरुरी जानकारी | इकोस मोबिलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 32 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, चार सितंबर ड्राइवर-चालित परिवहन समाधान प्रदाता इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 334 रुपये से 32 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 17.15 प्रतिशत उछाल के साथ 391.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 36.52 प्रतिशत बढ़कर 456 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 32.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 441.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 16.76 प्रतिशत उछाल के साथ 390 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 32.05 प्रतिशत चढ़कर 441.05 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,646.30 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई में कंपनी के 22.82 लाख शेयर और एनएसई पर 327.63 लाख शेयर का कारोबार हुआ।

इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) के निर्गम को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 64.18 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने अपने 601 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

दिल्ली स्थित यह कंपनी 25 वर्षों से अधिक समय से कॉरपोरेट ग्राहकों को ‘शोफर्ड कार रेंटल’ (सीसीआर) और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ईटीएस) प्रदान कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)