जरुरी जानकारी | डीवीसी ने बीते वित्त वर्ष में 38 अरब यूनिट बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए उसने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 38.41 अरब यूनिट से अधिक बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
कोलकाता, तीन अप्रैल दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए उसने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 38.41 अरब यूनिट से अधिक बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
कंपनी का बिजली उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3.26 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसका प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 62.39 प्रतिशत था, जो कि राष्ट्रीय औसत 53.37 प्रतिशत से अधिक था।
पीएलएफ का आशय किसी तापीय बिजली इकाई की औसत क्षमता के इस्तेमाल से होता है।
डीवीसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में उसका पीएलएफ 60.52 प्रतिशत था।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस वर्ष के लिए 91.14 प्रतिशत की घोषित क्षमता भी डीवीसी के लिए एक रिकॉर्ड है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)