जरुरी जानकारी | विदेशी बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी पिछले सप्ताह चढ़े खाद्य तेलों के भाव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेश में खाद्य तेलों के दाम पिछले एक सप्ताह के दौरान लगातार बढ़े हैं। इस दौरान मलेशिया मे कच्चा पाम तेल (सीपीओ) सात प्रतिशत बढ़कर 790 डॉलर प्रति टन हो गया है। सोयाबीन डीगम शिकागो एक्सचेंज में 6-7 प्रतिशत बढ़कर 910 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है। इसकी वजह से घरेलू बाजार भी पिछले सप्ताह मजबूती में रहे।

नयी दिल्ली, 20 सितंबर विदेश में खाद्य तेलों के दाम पिछले एक सप्ताह के दौरान लगातार बढ़े हैं। इस दौरान मलेशिया मे कच्चा पाम तेल (सीपीओ) सात प्रतिशत बढ़कर 790 डॉलर प्रति टन हो गया है। सोयाबीन डीगम शिकागो एक्सचेंज में 6-7 प्रतिशत बढ़कर 910 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है। इसकी वजह से घरेलू बाजार भी पिछले सप्ताह मजबूती में रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में पड़ता नहीं होने के बाद भी खाद्य तेलों का आयात बदस्तूर जारी है। चीन, रूस सहित दुनिया के बाजारों में मूंगफली, सोयाबीन की मांग बढ़ रही है। यूक्रेन में फसल खराब होने से चीन में भारतीय खाद्य तेलों की मांग है। इससे विदेशों में सोयाबीन डीगम 910 डालर प्रति टन पर पहुंच गया, कांडला बंदरगाह पर इसका भाव 9,500 रुपये तक पड़ता है। रिफाइंड 9,850 रुपये क्विंटल पड़ता है जबकि घरेलू बाजार में यह 9,350 रुपये के एक्स कांडला भाव पर उपलब्ध है। यही बात कच्चे पॉम तेल के मामले में भी है। आयात भाव 8,200 रुपये क्विंटल पड़ता है जबकि यहां दाम 8,130 रुपये क्विंटल बोला जा रहा है।

यह भी पढ़े | Kangana Ranaut vs BMC: कंगना रनौत ने बीएमसी को महाराष्ट्र सरकार का ‘पालतू’ कहा.

बाजार के जानकारों का कहना है कि देश को यदि तेल- तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है तो विदेशों से आयात पर अंकुश लगाया जाना चाहिये। घरेलू बाजार में तिलहन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकवाली बंद होनी चाहिये और विदेशों से बेपड़ता आयात के खेल को बंद किया जाना चाहिये। आखिर विदेशों से ऊंचे भाव पर आने वाला माल देश में उससे कम भाव पर कैसे बिक सकता है इस मामले को समझना और सुलझाना होगा।

आलोच्य सप्ताह के दौरान घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल (डाबरी) 280 रुपये बढ़कर 10,800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। मूंगफली तेल 500 रुपये बढ़कर 12750 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल (दिल्ली) 500 रुपये बढ़कर 10100 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन डिगम 500 रुपये बढ़कर 9000 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ (एक्स कांडला) 430 रुपये बढ़कर 8130 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलीन रिफाइंड 500 रुपये बढ़कर 9600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.

इसी तरह तिलहनों में सरसों बीज 100 रुपये की तेजी के साथ 5400-5450 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली बीज 115 रुपये मजबूत होकर 4955 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

20 December 2024 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\