देश की खबरें | अवसाद के चलते कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कांस्टेबल ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कांस्टेबल ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटका मिला ।
थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि मरने वाले की पहचान भरतपुर के नदबई निवासी पप्पी (50) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला की वह बीमारी और पारिवारिक कारणों से पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था और संभवत: इसी मानसिक अवसाद के कारण उसने यह कदम उठाया है।
वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)