चंडीगढ़, 28 जुलाई हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस और औषधि विभाग ने मंगलवार को दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार इराकी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों के पास से कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा भी बरामद की है जिन्हें वे तस्करी कर इराक ले जाने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़े | भारत सरकार से भी अमीर रहे निजाम की आखिरी संतान साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का हैदराबाद में निधन.
पुलिस ने बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस की दो टीमों ने सेक्टर 47 और सेक्टर 57 में छापा मारा और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की। इसके अलावा कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा, जीवनरक्षक इंजेक्शन, एसयूवी कार और 74.55 लाख रुपये नकद बरामद किए गये।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी इन औषधियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तस्करी करते थे।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2134 नए मामले पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के दो आवासीय परिसरों में छापेमारी के दौरान ये औषधि बरामद की गई जहां पर चार इराकी नागरिक रह रहे थे। बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी वर्ष 2013 में छात्र वीजा पर भारत आया था और 2016 में औषधि तस्करी में शामिल हो गया। वहीं दो अन्य बेंगलुरु में फार्मेसी पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वैध वीजा नहीं दिखा सके।
उन्होंने बताया कि जहां पर छापेमारी की गई वहां पर एक उज्बेक महिला भी रहती है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि वह इस साल जनवरी में भारत आई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में फंस गई। उसके बारे में में उज्बेकिस्तान के दूतावास से जानकारी जुटाई जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY