देश की खबरें | गुवाहाटी में पुलिस की गोलीबारी में मादक पदार्थों का तस्कर घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम की राजधानी गुवाहाटी में कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे 30 वर्षीय एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी, चार जनवरी असम की राजधानी गुवाहाटी में कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे 30 वर्षीय एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गोरचुक थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में सोमवार को ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बाद में कहा कि आरोपी कानून प्रवर्तन अधिकारियों को नशीली दवाओं की खेप के पास ले जाने और गुवाहाटी के अज़ारा पुलिस थाना क्षेत्र के जोगीपारा में एक सह-आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए सहमत हो गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘रास्ते में, हालांकि, आरोपी ने हमारे अधिकारी अशरफ अली सैकिया पर हमला करके अचानक भागने की कोशिश की। उसे रोकने के लिए, उस पर एक गोली चलाई गई। उसका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’
गौरतलब है कि पिछले साल मई में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के सत्ता में आने के बाद से कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करते हुए कुल 32 आरोपियों को मार गिराया गया और 59 अन्य घायल हो गए।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम सरकार से कहा है कि वह पिछले साल मई में सत्तारूढ़ भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद से लगातार हो रहे मुठभेड़ों के सभी मामलों का विवरण प्रस्तुत करे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)