देश की खबरें | दहेज उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने की आत्महत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बागपत (उप्र), 17 जुलाई बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छपरौली थाना क्षेत्र के रथौड़ा गांव में मनीषा नाम की महिला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने हाथों और पैरों पर लिखकर भी अपना दर्द बयान किया।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि छपरौली पुलिस को बुधवार को 24 वर्षीय मनीषा की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मनीषा के भाई ऋतिक की शिकायत पर उसके पति कुंदन, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
परिजनों के अनुसार, मनीषा की शादी पिछले साल 26 नवंबर को गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी कुंदन से हुई थी। शादी में लगभग 20 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ससुराल के लोग कथित रूप से कार की मांग पर अड़े रहे।
उनका आरोप है कि मांग पूरी नहीं हुई तो मनीषा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा पिछले एक साल से वह राठौड़ा स्थित अपने मायके में रह रही थी और काफी तनाव में थी।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात मनीषा छत पर सोने गई और उसने कीटनाशक खा लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)