विदेश की खबरें | डोभाल ने बीजिंग में एससीओ सुरक्षा अधिकारियों के साथ चीनी उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. (के जे एम वर्मा)

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 24 जून राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सुरक्षा परिषद सचिवों की 20वीं बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुखों के साथ यहां चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की।

भारतीय दूतावास ने यहां ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि डोभाल ने बीजिंग के ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में हान से मुलाकात की।

एससीओ अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में झेंग ने एससीओ सदस्य देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हान के हवाले से कहा कि चीन स्थायी सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को बनाए रखने, पारस्परिक लाभ और सबके लिए लाभदायक परिणामों की खातिर कानून के शासन की भावना के अनुरूप एससीओ के अन्य सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

हान ने कहा कि चीन समानता और एकजुटता को बनाए रखेगा, ताकि साझा शासन, सहयोग और क्षमता निर्माण को बढ़ाया जा सके और अनिश्चितताओं और अस्थिरताओं से जूझ रही दुनिया में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने में एससीओ की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सके।

दूतावास ने कहा कि इससे पहले, डोभाल ने रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव के साथ बातचीत की। वेनेडिक्टोव ने एससीओ सुरक्षा परिषद सचिवों की बैठक से इतर एनएसए डोभाल से मुलाकात की।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। रूसी पक्ष ने बताया कि वे रणनीतिक वार्ता के अगले दौर के लिए जल्द ही रूस में डोभाल का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

डोभाल ने सोमवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी। डोभाल और वांग दोनों ही भारत-चीन सीमा तंत्र के विशेष प्रतिनिधि हैं। चीन इस साल एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है। इस क्रम में वह सदस्य देशों की कई उच्च स्तरीय बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बुधवार को किंगदाओ में एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

चीन इस साल के अंत में वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में जुटा है। एससीओ में चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस सहित 10 सदस्य देश शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\