देश की खबरें | महाराष्ट्र में ठाणे-बोरीवली के बीच दोहरी सुरंग परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की मंजूरी मिली

मुंबई, चार फरवरी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने ठाणे-बोरीवली के बीच दोहरी सुरंग परियोजना को मंजूरी दे दी है। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने रविवार को यह जानकारी दी।

एमएमआरडीए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ठाणे शहर और बोरीवली के बीच प्रस्तावित दोहरी सुरंग, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) से होते हुये गुजरेगी और यह पूर्वी तथा पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्गों आपस में जोड़ेगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने ठाणे-बोरीवली के बीच दोहरी सुरंग परियोजना को मंजूरी दे दी है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोहरी सुरंग 16,600.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और इसकी कुल लंबाई 11.8 किमी होगी, जिसमें से 1.55 किमी संपर्क मार्ग होगा।

इसमें कहा गया है कि इसका बाहरी व्यास 13.05 मीटर होगा और हर 300 मीटर पर एक से दूसरी सुरंग में जाने के लिए मार्ग होगा। प्रत्येक सुरंग में दो लेन और एक आपातकाल लेन होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोहरी सुरंग के बन जाने से ठाणे शहर और बोरीवली के बीच सफर तय करने में एक घंटा कम लगेगा और मौजूदा मार्गों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)