विदेश की खबरें | डोनाल्ड ट्रंप अस्थिर, बदले और जलन की भावना से भरे हुए हैं: कमला हैरिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से संतुलन खोते जा रहे हैं, उनमें बदला लेने की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), एक नवंबर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से संतुलन खोते जा रहे हैं, उनमें बदला लेने की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं।

भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक नेता हैरिस ने लास वेगास में एक रैली के दौरान कहा कि ट्रंप केवल ‘‘घृणा’’ और विभाजन के बारे में सोचते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो वह ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ‘‘दुश्मनों की सूची’’ लेकर आएंगे, जबकि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो वह ‘‘किए जाने वाले कार्यों की सूची’’ लेकर आएंगी।

गायिका जेनिफर लोपेज भी रैली में डेमोक्रेटिक नेता के साथ शामिल हुईं।

हैरिस ने रैली में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार अस्थिर होते जा रहे हैं, बदला लेने के लिए जुनूनी हैं, शिकायतों से भरे हुए हैं और वह अनियंत्रित सत्ता चाहते हैं।’’

हैरिस ने कहा कि वह देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति होंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\