देश की खबरें | डॉक्टर हत्या: कांग्रेस नेता अधीर ने आरोपियों के लिए कठोर सजा की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या मामले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।
कोलकाता, 14 अगस्त कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या मामले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।
राज्य भर में प्रस्तावित मध्य रात्रि विरोध प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन देते हुए चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनीतिक प्रतिनिधियों के बजाय आम नागरिकों के तौर पर इनमें शिरकत करने का आग्रह किया।
घटना के खिलाफ में एक विरोध रैली करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और विस्तृत जांच के बाद उन्हें कठोर सजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा, “बंगाल के लोग महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध की क्रूरता से व्यथित हैं।”
चौधरी ने कहा, “यह सिर्फ महिला डॉक्टर का मामला नहीं है, बल्कि बंगाल की संस्कृति, शिक्षा और सभ्यता का बलात्कार और हत्या की गई है।”
चौधरी ने कहा कि महिला डॉक्टर पर उस समय हमला किया गया जब वह लंबे समय तक काम करने के बाद सेमिनार हॉल में आराम कर रही थी।
कांग्रेस नेता ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर स्थानीय पुलिस उचित मदद मुहैया कराए तो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले को प्रभावी ढंग से सुलझा लेगी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी को जांच का जिम्मा संभालने का आदेश दिया था।
उन्होंने सवाल उठाया कि महिला के माता-पिता को कैसे बताया जा सकता है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है, जबकि उसके शव की स्थिति कुछ और ही बता रही थी।
चौधरी ने न्याय और अस्पताल की सुरक्षा में सुधार की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और छात्रों से मुलाकात नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की।
‘कन्याश्री दिवस’ पर बनर्जी के सोशल मीडिया संदेश के बारे में चौधरी ने टिप्पणी की, “उन्हें सबसे पहले महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)