देश की खबरें | डीएमआरसी ने मेट्रो रेल अनुसंधान पर सहयोग के लिए मोनाश विश्वविद्यालय के साथ मिलाया हाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास पर सहयोग के लिए मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

नयी दिल्ली, 17 जून दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास पर सहयोग के लिए मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

डीएमआरसी ने एक बयान में बताया कि दोनों संगठनों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने यहां मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के द्वारा किया गया, जो रेलवे इंजीनियरिंग और नवाचार में अपने काम को लेकर जाना जाता है।

बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत, दोनों संस्थान ‘रोलिंग स्टॉक’ और ‘पटरी’ रखरखाव के उन्नत स्वचालन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे।

डीएमआरसी अकादमी मोनाश विश्वविद्यालय के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रमों समेत सहयोगी गतिविधियों के लिए ज्ञान और प्रशिक्षण भागीदार के रूप में कार्य करेगी।

मामले-दर-मामले पर अलग समझौतों के तहत आईआरटी, मोनाश विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट शोध अध्ययनों की पहचान की जाएगी और उन पर काम किया जाएगा।

बयान के अनुसार, दोनों पक्ष मेट्रो इंजीनियर के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी और अनुसंधान सहयोग के अन्य क्षेत्रों का पता भी लगाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\