देश की खबरें | बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, चार सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Rape Case Against BJP MLA Mahesh Negi: बीजेपी नेता महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की नहीं होगी गिरफ्तारी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश.

अस्थाना के दौरे से कुछ दिन पहले ही सांबा जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने सीमा पार जाती हुई एक गुप्त सुरंग का पता लगाया था।

हाल ही में बीएसएफ की कमान संभालने वाले अस्थाना शुक्रवार को जम्मू स्थित फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़े | Encounter In Baramulla District: जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी.

प्रवक्ता ने कहा कि महानिदेशक, बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले दिन अस्थाना परगवाल और अखनूर सेक्टर गए और स्थिति का जायजा लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि अस्थाना के साथ अतिरिक्त महानिदेशक (डब्ल्यू सी) एस एस पंवार, बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बीएसएफ महानिदेशक ने जवानों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण के लिए जवानों की प्रशंसा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)