देश की खबरें | दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की टिप्पणियों की निंदा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के नेता को भारत के अंदरूनी हालात पर प्रतिक्रिया देने को कोई हक नहीं है।
इंदौर, 19 सितंबर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के नेता को भारत के अंदरूनी हालात पर प्रतिक्रिया देने को कोई हक नहीं है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि उनका देश कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के विचारों से सहमत है कि अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाना चाहिए।
आसिफ के बयान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘हमारे देश के हालात पर इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त करने का उन्हें (आसिफ को) कोई अधिकार नहीं है। यह प्रतिक्रिया बिल्कुल सही नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को अव्यावहारिक शिगूफा करार दिया और आरोप लगाया कि यह शिगूफा नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नाकामियों और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर उभरते कलह छिपाने के लिए छोड़ा गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘वे (केंद्र सरकार) हर स्तर पर असफल हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगड़ती जा रही है जिससे मोदी के नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं। भाजपा की अंतर्कलह भी धीरे-धीरे उभर कर सामने आ रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि एक साथ चुनाव की व्यवस्था लागू किए जाने पर किसी सरकार को बहुमत नहीं होने की स्थिति में भी पांच साल की तय अवधि तक हटाया नहीं जा सकेगा जो देश के संघीय ढांचे और संसदीय राजनीति के सरासर खिलाफ होगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा के अन्य नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व की शह पर दिए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)