देश की खबरें | कन्नड़ संगठनों के बीच फूट, समर्थन के अभाव में कल के कर्नाटक बंद के प्रभावी होने की संभावना क्षीण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कन्नड़ समर्थक संगठनों में फूट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र एकीकरण समिति की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर शुक्रवार को आहूत उनका राज्यव्यापाी बंद अप्रभावी साबित होगा। साथ ही उद्योगों, प्रतिष्ठानों और परिवहन संगठनों आदि ने बंद में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है।

बेंगलुरु, 30 दिसंबर कन्नड़ समर्थक संगठनों में फूट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र एकीकरण समिति की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर शुक्रवार को आहूत उनका राज्यव्यापाी बंद अप्रभावी साबित होगा। साथ ही उद्योगों, प्रतिष्ठानों और परिवहन संगठनों आदि ने बंद में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है।

कन्नड़ ओक्कुता के नेता वटल नागराज के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने पिछले सप्ताह 31 दिसंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। वे ‘कर्नाटक विरोधी और कन्नड़ विरोधी गतिविधियों’ के लिए राज्य में महाराष्ट्र एकीकरण समिति की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कन्नड झंडा जलाए जाने और ऐतिहासिक हस्ती सांगोली रायन्ना की बेलगावी में लगी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाओं के बीच उक्त मांग उठ रही है। आरोप है कि दोनों घटनाओं के पीछे महाराष्ट्र एकीकरण समिति का हाथ है।

मराठी संगठन महाराष्ट्र एकीकरण समिति लंबे समय से कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्र बेलगावी के राज्य में विलय की मांग कर रही है।

हालांकि, विभिन्न संगठनों जैसे कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी), कर्नाटक रक्षणा वेदिके (केआरवी), बृहत बेंगलोर होटल एसोसिएशन, ऑटो स्कूल और कॉलेज एसोसिएशन, शॉपिंग मॉल एसोसिएशन और अन्य कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने बंद का सिर्फ नैतिक समर्थन किया है और कहा है कि वे बंद में हिस्सा नहीं लेंगे और सामान्य रूप से अपना कामकाज जारी रखेंगे।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने नये साल पर अच्छा कामकाज होने को बंद का समर्थन नहीं करने का कारण बताया है।

फिलहाल स्थिति यह है कि वटाल नागराज द्वारा आहूत बंद का समर्थन कर रहे कर्नाटक रक्षणा वेदिके के प्रवीण शेट्टी धड़े सहित अन्य ने भी अपना रुख बदल लिया है और बंद वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में बातचीत जारी है।

नागराज ने आज दिन में शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर बंद का समर्थन करने को आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र एकीकरण समिति को प्रतिबंधित करना होगा... इस मांग को लेकर कन्नड़ कोक्कुता ने कल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कर्नाटक में पूर्ण बंद का आह्वान किया है, कन्नड़ समर्थक विभिन्न संगठन बंद का समर्थन कर रहे हैं, यह कन्नडों के गौरव की बात है। मैं सभी से इसमें हिस्सा लेने की अपील करता हूं।’’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात करने के बाद प्रवीण शेट्टी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र में कन्नड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और महाराष्ट्र एकीकरण समिति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने भी नागराज से बंद वापस लेने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\