कान्स फिल्म महोत्सव का इस साल ‘‘वास्तविक रूप में ’’ आयोजन मुश्किल : आयोजक

आम तौर पर यह फिल्म महोत्सव मई के मध्य में होता है लेकिन इस साल इसकी तारीख बढ़ा कर पहले तो जून के आखिर में और फिर जुलाई के शुरू में की गई।

आयोजकों ने यह भी कहा कि वह कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजन के नए तरीके तलाश रहे हैं।

आम तौर पर यह फिल्म महोत्सव मई के मध्य में होता है लेकिन इस साल इसकी तारीख बढ़ा कर पहले तो जून के आखिर में और फिर जुलाई के शुरू में की गई।

बहरहाल, आयोजकों का कहना है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के यह कहने के बाद उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा कि सांस्कृतिक समारोह मध्य जुलाई के पहले आयोजित नहीं किए जा सकते।

एक बयान में आयोजकों ने कहा ‘‘यह अनुमान लगाना ही मुश्किल है कि इस साल ‘फेस्तीवल द कान्स’ का उसके असली रूप में आयोजन हो पाएगा।’’

उन्होंने कहा कि वे कान्स 2020 को आयोजित करने के लिए सभी आपात उपायों पर विचार कर रहे हैं।

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\