Petrol and Diesel Price Today: डीजल 25 पैसे प्रति लीटर और महंगा हुआ, पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं

डीजल कीमतों में रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन सप्ताह तक कीमतों में बदलाव नहीं किया था.

Petrol and Diesel Price Today: डीजल 25 पैसे प्रति लीटर और महंगा हुआ, पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर : डीजल कीमतों में रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन सप्ताह तक कीमतों में बदलाव नहीं किया था. उसके बाद से डीजल कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में डीजल अब 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई में यह 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये लीटर और मुंबई में 107.26 रुपये लीटर है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों....इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने 24 सितंबर से कीमतों में दैनिक आधार पर संशोधन फिर शुरू किया है. यह भी पढ़ें : Mann ki Baat: नदियों के महत्व से लेकर आर्थिक स्वच्छता और वोकल फॉर लोकल तक- पीएम मोदी ने किया इन चीजों का जिक्र

पांच सितंबर से कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था. 24 सितंबर को डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. उस दिन भी पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम दो प्रतिशत चढ़े हैं.


संबंधित खबरें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानें प्रमुख शहरों के ताजा रेट

Petrol Diesel Price in UP: दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, यहां देखें यूपी के प्रमुख शहरों के फ्यूल रेट

UP की मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई फर्जी पेट्रोल, डीजल की फैक्ट्री, ऐसे चलता था मिलावट का पूरा खेल

BJP vs Congress on Petrol-Diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भाजपा व कांग्रेस ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

\