खेल की खबरें | बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें धोनी : वाटसन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं ।

खेल की खबरें | बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें धोनी : वाटसन

चेन्नई, 29 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं ।

चेन्नई को आरसीबी ने 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक पर जीत दर्ज की ।

धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।

जियोस्टार विशेषज्ञ वाटसन ने कहा ,‘‘ चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं । धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाये । मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें । उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिये था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिये थी । पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं । मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते ।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना । रूतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है । रूतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं ।’’

वाटसन ने कहा ,‘‘ सैम कुरेन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था । मैने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है । अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है । उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

15 मई से सभी 32 एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएंगी फ्लाइट? एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइन के अधिकारियों संग की बैठक

IPL 2025 के लिए विदेशी खिलाड़ी आएंगे वापस, BCCI ने जताई उम्मीद, अन्य बोर्डों के साथ बातचीत जारी

India vs England: 'विराट कोहली के संन्यास से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा...' मोईन अली का बयान

Ayurveda Day: अब हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा 'आयुर्वेद दिवस', सरकार ने महर्षि चरक को सम्मान देने के लिए बदली तारीख

\