देश की खबरें | प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिमाह टीके की एक करोड़ खुराक और 'सिरिंज' की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रतिमाह कोविड-रोधी टीके की एक करोड़ खुराक और एक करोड़ 'सिरिंज' उपलब्ध कराने की मांग की है।

रायपुर, तीन नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रतिमाह कोविड-रोधी टीके की एक करोड़ खुराक और एक करोड़ 'सिरिंज' उपलब्ध कराने की मांग की है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर राज्य में टीके और 'सिरिंज' की कमी की ओर किया ध्यान आकृष्ट किया है। बघेल ने राज्य में टीकाकरण के लिए प्रतिमाह टीके की एक करोड़ खुराक और एक करोड़ 'सिरिंज' उपलब्ध कराने की मांग की है।

अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने पत्र में कहा है कि कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान अब तक छत्तीसगढ़ को अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिला इसलिए वह राज्य से संबंधित बिन्दुओं को लिखकर भेज रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए प्रस्तुतीकरण में छत्तीसगढ़ में प्रारंभ के सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से किए गए टीकाकरण को शामिल नहीं किया गया है। इसके माध्यम से 12,02,435 पहली खुराक और 28,932 दूसरी खुराक दी गई थीं। इन्हें जोड़कर छत्तीसगढ़ में 1,60,54,452 पहली खुराक और 73,72,344 दूसरी खुराक दी गई हैं। पत्र में कहा गया कि इस तरह पहली खुराक 80 प्रतिशत और दूसरी खुराक 37 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

बघेल ने ​पत्र में लिखा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के प्रस्तुतीकरण से यह बात साफ है कि छत्तीसगढ़ में टीके की खुराक की बेहद कमी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में 38,82,646 व्यक्तियों की दूसरी खुराक बाकी है, जबकि वर्तमान में राज्य में केवल 31,93,735 ही खुराक उपलब्ध हैं। इससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में दूसरी खुराक के लिए पर्याप्त टीका उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली खुराक के लिए तो वैक्सीन है ही नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी दूसरी समस्या 'सिरिंज' की कमी है। वर्तमान में 31,93,735 खुराक के लिए केवल 19,76,722 ही 'सिरिंज' उपलब्ध है। इस कारण भी टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\