खेल की खबरें | गोवा पर जीत से ‘नॉकआउट’ में जगह बनाने के करीब दिल्ली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान नीतिश राणा और यश धुल ने शानदार लय जारी रखी जिससे दिल्ली गुरूवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में गोवा पर छह विकेट की जीत से ‘नॉकआउट’ चरण में पहुंचने से एक कदम दूर है।

जयपुर, 20 अक्टूबर कप्तान नीतिश राणा और यश धुल ने शानदार लय जारी रखी जिससे दिल्ली गुरूवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में गोवा पर छह विकेट की जीत से ‘नॉकआउट’ चरण में पहुंचने से एक कदम दूर है।

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके जिससे दिल्ली ने गोवा की टीम को 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन पर समेट दिया।

टूर्नामेंट में सीनियर स्तर पर टी20 में पदार्पण करने वाले धुल ने 41 गेंद में 46 रन बनाये जबकि राणा 38 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे दिल्ली ने आसानी से जीत दर्ज की।

यह छह मैचों में दिल्ली की पांचवीं जीत है और अब उसे ग्रुप बी में अपना अंतिम मैच शनिवार को त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है।

पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में टीम नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी थी जिससे नये कप्तान राणा और नये मुख्य कोच अभय शर्मा के मार्गदर्शन में यह दिल्ली के लिये अच्छी शुरूआत रही है।

अगर टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो वह सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच जायेगी। लेकिन दूसरे स्थान पर रहने से उसे प्री क्वार्टरफाइनल मैच भी खेलना होगा।

ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में पंजाब ने पुडुचेरी को आठ विकेट से हरा दिया।

ग्रुप ए में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 22 रन से और रेलवे ने मुंबई को चार विकेट से शिकस्त दी।

ग्रुप सी में सेना को कर्नाटक से आठ विकेट से हार मिली जबकि केरल ने जम्मू कश्मीर पर 62 रन से जीत हासिल की।

ग्रुप डी में गुजरात ने आंध्र को पांच विकेट से मात दी और बिहार को सौराष्ट्र से आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

ग्रुप ई में बंगाल ने छत्तसीगढ़ को 53 रन से जबकि तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 56 रन से शिकस्त दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\