देश की खबरें | दिल्ली चिड़ियाघर के गैंडे की मौत आंत्रशोथ से हुई थी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के चिड़ियाघर में 11 वर्षीय नर गैंडे की अचानक मौत ‘तीव्र रक्तस्रावी आंत्रशोथ’ के कारण हुयी थी। यह जानकारी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली।

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली के चिड़ियाघर में 11 वर्षीय नर गैंडे की अचानक मौत ‘तीव्र रक्तस्रावी आंत्रशोथ’ के कारण हुयी थी। यह जानकारी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली।

चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार के अनुसार बरेली के भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि मौत का तात्कालिक कारण तीव्र रक्तस्रावी आंत्रशोथ जान पड़ता है, लेकिन जब हमें ‘हिस्टोपैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी’ सहित प्रयोगशाला परीक्षणों के परिणाम मिल जायेंगे, तब अंतिम नैदानिक निष्कर्ष निकाला जाएगा।’’

धमेंद्र नामक यह गैंडा बृहस्पतिवार सुबह अपने बाड़े में मृत पाया गया। उसे सितंबर 2024 में असम से इस चिड़ियाघर में लाया गया था।

जब उसे दिल्ली लाया गया था, तब से उसका स्वास्थ्य ठीक था और उसकी मौत से पूर्व उसके अस्वस्थ होने की कोई पृष्ठभूमि नहीं थी। प्रजनन की आस में उसे मादा गैंडे के साथ रखा गया था।

इस नर गैंडे को अक्टूबर 2024 में आम लोगों के देखने के वास्ते सामने लाने से पहले अनिवार्य पृथक वास में रखा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\