नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर : राष्ट्रीय राजधानी के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर उससे कथित तौर पर आठ लाख रुपये की धन उगाही करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी प्रिंस (29) और परमजीत सिंह (40) विकास लगरपुरिया गिरोह के सदस्य हैं.
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों विकास लगरपुरिया के सहयोगी गुरप्रीत सिंह की जीवनशैली से प्रभावित थे और इसलिए उसके (सिंह के) साथ जुड़े थे. पुलिस के अनुसार, सिंह हरियाणा के गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपये की चोरी की घटना में शामिल था. यह भी पढ़ें :शिव सेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज करना, लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा: सांसद कपिल सिब्बल
मौजूदा मामले में सिंह के साथ मिलकर दोनों आरोपियों ने जनकपुरी निवासी कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर उससे आठ लाख रुपये की रंगदारी वसूल की थी. यादव ने बताया कि पहली मांग पूरी हो जाने के बाद बदमाशों ने कारोबारी से चार लाख रुपये और देने को कहा था. विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों आरोपी लगरपुरिया से जुड़े होने की धौंस दिखाने के लिए गुरप्रीत सिंह के साथ जुड़े थे.