नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली और गुजरात में मादक पदार्थों की बरामदगी के मामलों के बीच पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि लगभग 1,300 किलोग्राम मादक पदार्थ को दिल्ली भेजने से पहले दक्षिण अमेरिका के देशों से गुजरात की एक दवा कंपनी में शोधित करने के लिए लाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, पिछले हफ्तों में दिल्ली और गुजरात से 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
ताजा मामला रविवार को सामने आया जब दिल्ली और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में गुजरात के अंकलेश्वर से करीब 5000 करोड़ रुपये मूल्य की कम से कम 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई। जब्ती के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा जब्ती दिल्ली में 700 किलोग्राम कोकीन की बरामदगी से जुड़ी है।
गुजरात के अंकलेश्वर में 'अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी' से कोकीन की नवीनतम बरामदगी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि खेप को दिल्ली भेजने से पहले रसायन मिलाकर परिष्कृत किया गया था।
गुजरात से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से तीन - विजय भेसनिया, अश्विनी रमानी और बृजेश कोठिया - 'अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी' के सह-मालिक हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अन्य दो लोगों में से मयूर देसाले कंपनी' में उत्पादन कार्य देख रहा था, जबकि अमित मुख्य आपूर्तिकर्ताओं तथा दवा कंपनी के मालिकों के बीच मध्यस्थता में प्रमुख भूमिका निभा रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचों आरोपियों को सोमवार को अंकलेश्वर की एक अदालत में पेश किया गया और विशेष प्रकोष्ठ ने आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली।
अधिकारी ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर दिल्ली में जब्त की गई 700 किलोग्राम से अधिक कोकीन ‘अच्छी गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ था, जो अंकलेश्वर स्थित इसी कंपनी से लाई गई थी।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, "अभी तक की जांच में पता चला है कि करीब 1,300 किलोग्राम मादक पदार्थ दक्षिण अमेरिकी देशों से अंकलेश्वर लाया गया था जहां उन्हें दवा कंपनी में परिशोधन के बाद दिल्ली भेजा जाना था। 700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ पहले ही लाया जा चुका था जबकि 518 किलोग्राम मादक पदार्थ अभी आना बाका है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)