दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, संक्रमण की ‘तीसरी लहर’ से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड़ों की बढ़ाएगी क्षमता
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार की ‘तीसरी लहर’ से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में 1,100 से ज्यादा बिस्तरों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार रखने का आदेश शुक्रवार को जारी किया।
दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने कोविड-19 महामारी के प्रसार की ‘तीसरी लहर’ से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में 1,100 से ज्यादा बिस्तरों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार रखने का आदेश शुक्रवार को जारी किया. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 6,715 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.16 लाख से ज्यादा हो गई और 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6769 हो गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को ट्वीट करके दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के संबंध में दिल्ली सरकार के निर्णय की जानकारी दी.
यह भी पढ़े: दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत
वहीं, उन्होंने दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ाए जाने के आदेश की जानकारी दी.